ज़ी टीवी के ‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘ में अक्षत जिंदल की भूमिका निभा रहे निशांत सिंह मलकानी कहते हैं, ‘‘मेरे लिए वैलेंटाइन्स डे प्यार और दोस्ती का दिन है। आप यह दिन किसी के भी साथ मना सकते हैं, चाहे वो दोस्त हों, परिवार हो या कोई खास। मैं इस साल अपने करीबी दोस्तों के साथ वैलेंटाइन्स डे मनाऊंगा, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से मेरी जिंदगी रोशन की और हमेशा मेरे साथ रहे।‘‘

ज़ी टीवी के ‘राजा बेटा‘ में पूर्वा मिश्रा का रोल निभा रहीं संभाबना मोहंती कहती हैं, ‘‘मेरी राय में वैलेंटाइन्स डे किसी भी आम दिन की तरह है। आखिर प्यार के लिए कोई एक दिन क्यों हो, जब हमें सारी जिंदगी इसकी जरूरत पड़ती है? प्यार का जश्न तो हर दिन मनाया जाना चाहिए और वो भी न सिर्फ अपने खास लोगों के साथ, बल्कि अपने आसपास मौजूद हर लोगों के साथ। जो लोग इसे मानते हैं वो इस दिन को सेलिब्रेट करें लेकिन हर दिन अपना प्यार शेयर करना ना भूले।‘‘

ज़ी टीवी के राजा बेटा में वेदांत त्रिपाठी का रोल निभा रहे राहुल सुधीर कहते हैं, ‘‘मेरी ओर से सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे और इस साल खुद से प्यार करना ना भूलें। बाहर आएं और वो करें जिससे आप प्यार करते हैं, क्योंकि मैं मानता हूं कि यदि आप खुद से प्यार करते हैं तभी आप किसी और से दिल से प्यार कर सकेंगे।‘‘

‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘ में गुड्डन का रोल निभा रहीं कनिका मान कहती हैं, ‘‘मेरे लिए प्यार एक बड़ी गहरी भावना है और इसे सिर्फ आपके उस खास इंसान तक सीमित नहीं रखना चाहिए। प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे बड़ी शिद्दत से महसूस किया जा सकता है। इस दिन मैं अपने सभी दोस्तों और परिवार को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहना चाहूंगी। प्यार बांटते रहिए क्योंकि इस दुनिया को इसकी ज्यादा जरूरत है।‘‘

ज़ी टीवी के ‘मनमोहिनी‘ में सिया का रोल निभा रहीं गरिमा सिंह राठौर कहती हैं, ‘‘इस वैलेंटाइन्स डे पर मैं इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से मिलूंगी और उनके सभी प्यारे सवालों का जवाब दूंगी। इसके अलावा मैं अपनी मां के लिए एक आउटफिट भी खरीदूंगी और सिद्धिविनायक में एक सरप्राइज विजिट भी दूंगी क्योंकि इस दिन मेरी मां का बर्थडे भी है। उनके लिए यह दिन और खास बनाने के लिए मैं उन्हें ‘मनमोहिनी‘ की सारी टीम के साथ डिनर कराने बाहर ले जाऊंगी।‘‘

ज़ी टीवी के ‘मनमोहिनी‘ में मोहिनी की भूमिका निभा रहीं रेहना पंडित कहती हैं, ‘‘वैलेंटाइन्स डे पर सारा एहसास बहुत खूबसूरत हो जाता है। पूरा शहर लाल रंग ओढ़ लेता है। चारों ओर गुब्बारे और फूल नजर आते हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए किसी आम दिन की तरह है। मैं जब चाहूं तब वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करना चाहती हूं ना कि किसी एक विशेष दिन पर। वैलेंटाइन्स डे से जुड़ी सबसे खूबसूरत याद मेरे कॉलेज के दिनों की है, जब हम चार सहेलियों ने मिलकर अपने एक फ्रेंड के घर पर यह दिन मनाया था। मुझे लगता है कि वो मेरा अब तक का सबसे शानदार वैलेंटाइन्स डे रहा था। इस साल मैं मनमोहिनी की शूटिंग में व्यस्त रहूंगी।‘‘

ज़ी टीवी के ‘मनमोहिनी‘ में राम की भूमिका निभा रहे अंकित सिवक कहती हैं, ‘‘मेरे लिए वैलेंटाइन्स डे एक आम दिन की तरह है जो 13 फरवरी के बाद और 15 फरवरी से पहले आता है। लेकिन मजाक से हटकर कहूं तो क्या प्यार फैलाने के लिए हमें किसी एक खास दिन की जरूरत है? जबकि हम किसी भी दिन यह कर सकते हैं। बिना किसी झिझक और बंधन के प्यार करें। इस साल अपने शूटिंग शेड्यूल के चलते मुझे ‘मनमोहिनी‘ के सेट पर ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना होगा, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने साथी कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ मिलकर इस दिन को यादगार बनाऊं।‘‘

ज़ी टीवी के ‘तुझसे है राब्ता‘ में मल्हार राणे की भूमिका निभा रहे सेहबान अज़ीम कहते हैं, ‘‘मैं प्यार को हर दिन सेलिब्रेट करने में यकीन रखता हूं। यह एक पवित्र एहसास है और हमें हर रिश्तों की कद्र करनी चाहिए और उन्हें भरपूर प्यार देना चाहिए। इस खूबसूरत दिन पर मैं अपने सभी फैंस को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहना चाहूंगा।‘‘

ज़ी टीवी के ‘इश्क सुभान अल्लाह‘ में कबीर की भूमिका निभा रहे अदनान खान कहते हैं, ‘‘किसी मशहूर आदमी ने लिखा था कि जिंदगी में केवल एक ही खुशी है – प्यार करें और प्यार पाएं, और मैं इस बात को पूरी शिद्दत से मानता हूं। इस दिन को केवल रोमांस का दिन बनाने के बजाय इसे प्यार और खुशियां फैलाने का दिन बनाएं। अंत में मैं सभी को हैप्पी और प्यार भरा वैलेंटाइन्स डे कहना चाहूंगा।‘‘

ज़ी टीवी के ‘इश्क सुभान अल्लाह‘ में ज़ारा की भूमिका निभा रहीं ईशा सिंह कहती हैं, ‘‘मेरे लिए हमेशा वैलेंटाइन्स डे का मतलब होता है अपनी मां के साथ कुछ बढ़िया वक्त गुजारना। मैं हर बार उनके साथ ही यह दिन मनाती हूं और हम लोग मिलकर एक लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं और खूब गपशप करते हैं। मेरी मां ही हमेशा मेरी एकमात्र वैलेंटाइन रहेंगी। मैं सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहना चाहती हूं।‘‘
ज़ी टीवी के ‘ये तेरी गलियां‘ में अस्मिता का रोल निभा रहीं वृषिका मेहता कहती हैं, ‘‘इस दिन से जुड़ी एक बड़ी मजेदार याद है जो मैं बताना चाहती हूं। मुझे याद है जब मैं कॉलेज में थी तो वैलेंटाइन्स डे पर एक लड़के ने पहली बार मुझे प्रपोज किया था। वो अपने दोस्तों के उकसाने पर बड़े बेपरवाह अंदाज में मेरे पास आया था, लेकिन इससे पहले कि वो एक शब्द भी बोल पाता, मैंने उसे रिजेक्ट कर दिया। वो बात सोचकर मुझे अब भी हंसी आती है क्योंकि तब हम दोनों के लिए बड़ा शर्मसार पल था। लेकिन हम आज भी अच्छे दोस्त हैं और जब भी मिलते हैं तो उस घटना को याद करके खूब हंसते हैं।‘‘