शॉर्ट सर्किट की वजह से एंडी टीवी के लोकप्रिय शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के सेट
पर मंगलवार को उस समय आग लग गई, जब नये साल के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग
चल रही थी। नेहा कक्कड़ और बादशाह भी इस साल नये साल के खास एपिसोड में
जज के रूप में शामिल हो रहे हैं। जब नेहा कक्कड़ काला चश्मा पर परफॉर्म कर रही थीं
तो यह दुर्घटना घटी और उनके एक्ट के दौरान आग लग गई। आग लगने की यह
घटना वेटिंग एरिया में घटित हुई, जो पीसीआर और मंच से बिलकुल करीब है। शूटिंग
जारी थी और खुशकिस्मती से किसी को भी चोट नहीं आई है। कुछ ही सेकंड में, बच्चे
और जज, क्रू के साथ वहां से बाहर निकल आये। लगभग 2 घंटे तक शूटिंग रुकी रही।
संयोग से ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के सेट पर आग से सुरक्षा के सारे उपाय मौजूद हैं
और समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया।
नेहा कक्कड़ से बताया, ‘हम लोग काला चश्मा पर परफॉर्म कर रहे थे और गाने में एक
लाइन है ‘आग लगा दे बेबी फायर’। जैसे ही हमने गाना खत्म किया, सेट पर आग लग
गई। इसलिये, शूटिंग रोकनी पड़ी।’
कोच पापौन ने बताया, ‘बच्चों ने बहुत अच्छा गाया, इसलिये शायद सेट पर आग लग
गई। ये तो मजाक की बात हो गई, लेकिन सारी चीजें नियंत्रण में हैं और शुक्र है कि
प्रोडक्शन ने सारी चीजों को अच्छे से संभाल लिया।’ हर किसी की कुशलता को लेकर
चिंतित पलक मुछाल ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘सेट पर जिस तरह के सुरक्षा के
उपाय हैं, उसकी वजह से आग बहुत ज्यादा नहीं फैली और सारी चीजें समय पर
संभाल ली गईं।’